-
कहा-मैं गलती से बिहारी ग्रुप में आ गया था, उसके लिए मुझे आप सब हो सके तो माफ कर दीजिएगा
-
अध्यक्ष संजय झा ने किया अस्वीकार
-
कहा-कोरोना के हालात सामान्य होने पर बुलायी जायेगी महासभा
-
महासचिव के अचानक इस्तीफे से मची खलबली
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
बिहारी समाज के सबसे पुराने संगठन विश्वास के महासचिव चंद्रशेखर सिंह ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विश्वास परिवार के व्हाट्सअप ग्रुप में अपने इस्तीफे की लिखित घोषणा की और कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से यह पद छोड़ रहा हूं. साथ ही उन्होंने बिहारी समाज के संगठन से जुड़ने को लेकर भी शर्मिंदगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि मैं आज से विश्वास के महासचिव के पद से मुक्त कर रहा हूं. आप सब ने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए सभी को धन्यवाद. मैं गलती से बिहारी ग्रुप में आ गया था. उसके लिए मुझे आप सब हो सके तो माफ कर दीजिएगा. यानी अभी से ही मैं विश्वास के महासचिव पद से इस्तीफा दे रहा हैं.
इन बातों को लिखने के साथ ही चंद्रशेखर सिंह ने संगठन के आधिकारी व्हाट्सग्रुप से भी लेफ्ट कर गये. ग्रुप में कुछ सदस्यों की प्रतिक्रिया के बाद संगठन के अध्यक्ष संजय झा ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार्य का संदेश ग्रुप में दिया. उन्होंने लिखा कि-
शेखरजी; अचानक आपका त्यागपत्र देखकर मैं अचंभित हूं. अभी इस महामारी के समय में जब सभी अपने-अपने घरों में हैं, आपका अचानक लिया गया यह निर्णय बहुत असमंजस का विषय है. विगत कुछ वर्षों में आपने बहुत ही कुशलता के साथ संस्था का नेतृत्व किया है. इसमें किसी को भी कोई संशय नहीं है. इसीलिए मैं आपका त्यागपत्र अस्वीकार करता हूं. स्थिति सामान्य होने पर जनरल बॉडी मीटिंग बुलाकर सर्वमान्य सहमति से निर्णय लिया जाएगा. – अध्यक्ष विस्वास
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

