-
नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11732 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें से सर्वाधिक पाजिटिव मामले खुर्दा, कटक, अनुगूल और सुंदरगढ़ जिले में पाये गये हैं. कुल पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6569 तथा स्थानीय संक्रमण के 5163 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से ट्विट कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 700, बालेश्वर जिले में 472, बरगढ़ जिले में 363, भद्रक जिले में 414, बलांगीर जिले में 401, बौध जिले में 277, कटक जिले में 870, देवगढ़ जिले में 129, ढेंकानाल जिले में 153, गजपति जिले में 77, गंजाम जिले में 259, जगतसिंहपुर जिले में 330, जाजपुर जिले में 383, झारसुगुड़ा जिले में 391, कलाहांडी जिले में 274, कंधमाल जिले में 84, केंद्रपाड़ा जिले में 139, केंदुझर जिले में 220, खुर्दा जिले में 1710, कोरापुट जिले में 289, मालकानगिरि जिले में 145, मयूरभंज जिले में 418, नवरंगपुर जिले में 417, नयागढ़ जिले में 261, नुआपाड़ा जिले में 220, पुरी जिले में 390, रायगड़ा जिले में 245, संबलपुर जिले में 538, सोनपुर जिले में 255, सुंदरगढ़ जिले में 641 तथा राज्य पूल जिले में 267 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए 10781
- अब तक कुल परीक्षण 10882756
- अब तक कुल पाजिटिव 612224
- अब तक कुल स्वस्थ हुए 502455
- अब तक कुल मौत 2,313
- अब तक कुल सक्रिय मामले 107403