-
भुवनेश्वर नगर निगम में नये आयुक्त के रूप में संजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया
-
कोरोना महामारी की लड़ाई में लोगों से किया सहयोग का आह्वान
-
कहा-राजधानी में बेड संख्या बढ़ाने और आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर नजर
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम के नये आयुक्त संजय सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना महामारी में सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सोमवार के राजधानी क्षेत्र में बुजुर्गों की कोरोना जांच के लिए और उनको टीका देने के लिए एक गाड़ी उनके घरों भेजी जायेगी. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू होगी. इसके लिए लोगों को बीएमसी की हेल्पलाइन नंबर 1929 पर संपर्क करने और पंजीकरण कराने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि यह हेल्पलाइन 24 घंटे जारी है. इसमें मेडिकल की सेवा भी आपको मिल सकती है. उन्होंने कहा कि राजधानी क्षेत्र में बेड बढ़ाने के साथ-साथ आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर नजर है. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए जरूर न होने पर आप घरों में रहें और घर से निकलने तो मास्क जरूर पहनें.