-
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र
भुवनेश्वर. ओडिशा के 15 जिलों में अतिरिक्त 19 पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था करने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन से अनुरोध किया है. प्रधान ने पत्र लिखकर इसमें व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में केंद्र सरकार द्वारा 21 जिलों में प्लांट स्थापित होने जा रही है. इस तरह के 15 जिलों में 19 प्लांट स्थापना करने के लिए उन्होंने अनुरोध किया है. प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि गत महाजन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री ने समग्र देश के लिए पीएम केयर्स फंड से 551 समर्पित पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापना करने के लिए आपातकालीन मंजूरी दी थी. इसमें से 21 से प्लांट ओडिशा में स्थापन करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में कोविद-19 की दूसरी लहर की व्यापकता के कारण राज्य में अधिक जिलों में सहयोग की आवश्यकता है. यह प्लांट स्थापित होने होने पर ओडिशा में मरीजों की चिकित्सा में सहायक हो सकेगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

