-
शहर में 40-45 फीसदी बेड संक्रमितों से भरे – सीएमसी आयुक्त
-
एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल में बढ़ेगी बेडों की संख्या
सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक नगर निगम में कुल पाजिटिव मरीजों के 88 फीसदी संक्रमित अपने घरों में संगरोध में हैं तथा मौजूदा हालात में भी 40 से 45 फीसदी बेड अस्पतालों में भर गये हैं. यह जानकारी आज कटक नगर निगम की आयुक्त अनन्या दास ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए यहां एससीबी मेडिकल और कॉलेज अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की योजना बन रही है. कोविद-19 के प्रभावी उपचार के लिए और अधिक निजी अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है.
मीडिया को संबोधित करते हुए, सीएमसी आयुक्त अनन्या दास ने कहा कि एससीबी मेडिकल कॉलेज में 41आईसीयू बेड सहित और 100 बेड जल्द ही जोड़े जाएंगे. शहर के कुछ निजी अस्पताल भी मरीजों के इलाज में लगे रहेंगे.
एससीबी के साथ कटक में 1200 बेड और 300 आईसीयू हैं. ऐसे समय में सीएमसी में सक्रिय मामले की संख्या 3963 हैं. इन कुल सक्रिय मामलों में से 88 प्रतिशत संक्रमित व्यक्ति घरेलू अलगाव में हैं तथा 40-50 प्रतिशत बेड शहर में भर गये हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आयुक्त ने लोगों से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी करने के मानदंडों सहित सभी कोविद नियमों का उचित पालन करने का भी आग्रह किया.
इसके अलावा उन्होंने कटक के निवासियों से घर पर इलाज करने और आवश्यक होने पर कोविद कंट्रोल रूम नंबर- 7077775555 और टोल फ्री नंबर- 18003458289 पर कॉल करने का अनुरोध किया.
साथ ही उन्होंने उन लोगों से भी कोविद नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का आग्रह किया, जिसकी एंटीजेन जांच रिपोर्टे निगेटिव आयी और उसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हों. उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनके प्रवेश की व्यवस्था कोविद के संदिग्ध होने के कारण की जाएगी.