हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 19 संक्रमितों की मौत हो गयी है. राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,180 हो चुकी है. राज्य में सर्वाधिक तीन-तीन रोगियों की मौत कलाहांडी और खुर्दा जिले में हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है.
बताया गया है कि इन रोगियों की मौत अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है. अनुगूल जिले में एक 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. बलांगीर जिले में एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
खुर्दा जिला के भुवनेश्वर में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इसके साथ ही खुर्दा जिले में 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थी. इसके साथ ही खुर्दा जिले में एक 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. भद्रक जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. ढेंकानाल में 60 साल के एक पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. गंजाम जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. गजपति जिले में एक 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. जाजपुर जिले में एक 30 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित था. झारसुगुड़ा जिले की एक 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में एक 35, 43 तथा 45 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है. पुरी जिले में एक 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है. रायगड़ा जिले में एक 46 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थे. संबलपुर जिले में 38 वर्षीय पुरुष, सोनपुर जिले में 22 वर्षीय पुरुष तथा सुंदरगढ़ जिले के 28 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.