केंद्रापड़ा. जिले के आउल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में सर्पदंश से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. दोनों की पहचान अविषेक और भूमिका के रूप में बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, कल रात एक 11 वर्षीय लड़का और उसकी तीन साल की बहन अपनी मां के साथ सो रहे थे. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने कथित तौर पर अभिषेक पैर के पैर में दंश मारा. इसके बाद अभिषेक चिल्लाने लगा, जिससे उसकी मां जाग गई और चिल्लाने के कारण के बारे में पूछताछ की. उसने देखा कि उसके बेटे के पैर से खून बह रहा है. इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया. इस दौरान लोगों ने एक सांप को बेडरूम के अंदर जाते हुए पाया.
परिवार के सदस्यों ने तुरंत लड़के को पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे कटक रेफर कर दिया. हालांकि, एसबीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
इस समय तक लोगों ने यह नहीं देखा कि भौमिका का क्या हाल है. इधर उसको भी सांप ने काट लिया था. उसके माता-पिता ने जब इसे देखा, तो उस दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई थी. इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.
दूसरी ओर, ग्रामीणों ने स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों को बुलाया, जो मौके पर पहुंचे और सांप को बचाने के लिए एक अभियान चलाया.