भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11807 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें सुंदरगढ़, खुर्दा और कटक जिले में सर्वाधिक मामले हैं. कुल पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6613 तथा स्थानीय संक्रमण के 5194 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 560, बालेश्वर जिले में 260, बरगढ़ जिले में 428, भद्रक जिले में 83, बलांगीर जिले में 437, बौध जिले में 178, कटक जिले में 1052, देवगढ़ जिले में 115, ढेंकानाल जिले में 177, गजपति जिले में 105, गंजाम जिले में 341, जगतसिंहपुर जिले में 134, जाजपुर जिले में 302, झारसुगुड़ा जिले में 421, कलाहांडी जिले में 402, कंधमाल जिले में 92, केंद्रापड़ा जिले में 145, केंदुझर जिले में 231, खुर्दा जिले में 1510, कोरापुट जिले में 122, मालकानगिरि जिले में 70, मयूरभंज जिले में 175, नवरंगपुर जिले में 419, नयागढ़ जिले में 204, नुआपड़ा जिले में 286, पुरी जिले में 454, रायगड़ा जिले में 138, संबलपुर जिले में 533, सोनपुर जिले में 210, सुंदरगढ़ जिले में 1922 तथा स्टेट पूल में 301 कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 8401
अब तक कुल परीक्षण – 10469081
अब तक कुल पॉजिटिव – 524207
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 431658
अब तक कुल मौत – 2,161
अब तक कुल सक्रिय मामले – 90335