-
पिछले तीन दिनों में लगभग एक हजार एक सौ लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कटक-भुवनेश्वर रोड, यात्री निवास के समीप जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर कोविद केयर सेंटर में पिछली 5 मई से भुवनेश्वर नगर निगम के सहयोग से तथा निःस्वार्थ समाजसेवी मनोज ललानी के कुशल नेतृत्व में चल रहा है कोरोना टीकाकरण अभियान, जिसमें सुभाष भुरा, बछराज बेताला, पारश सुराना तथा भुवनेश्वर तेरापंथ युवक परिषद आदि का पूर्ण सहयोग है. मनोज ललानी ने बताया कि 07 मई तक उनके कोविद केयर सेंटर पर लगभग 1,100 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.
उन्होंने यह भी बताया कि जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर जनसेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी समाज है, जो हर प्रकार से दूसरे समाज के लिए निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण पेश करता है. यह अपनी नियमित सेवा प्रकल्पों के अलावा समय-समय पर उत्पन्न विभिन्न विशेष परिस्थितियों आदि में आपातकालीन सेवाएं भी मुहैया कराता है. अभी इस विकट समय में बीएमसी के साथ मिलकर अपने भवन के माध्यम से सर्वसमाज के लोगों के लिए वैक्सीनेशन करने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है जिसके लिए वे भुवनेश्वर नगर निगम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहेंगे. साथ ही साथ भुवनेश्वर के उन सभी के प्रति जिन्होंने जैन तेरापंथ समाज भुवनेश्वर कोविद केयर सेंटर पर कोरोना का टीका लगवाया है.