-
अन्य जगह पर खोलने का हो रहा है प्रयास
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
स्थानीय विरोध के कारण गीता ज्ञान मंदिर में कोविद केयर सेंटर नहीं खुल पाया. अब इसे कहीं दूसरी जगह खोलने का प्रयास किया जा रहा है. कटक मारवाड़ी समाज की पहल पर कटक की सामाजिक संस्थाएं उत्कल प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा, मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा, तेरापंथ समाज एवं गीता ज्ञान मंदिर के संयुक्त प्रयास से तुलसीपुर बीजू पटनायक चौक स्थित गीता ज्ञान मंदिर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाने के लिए छह मई से कोविद केयर सेंटर का खुलना तय था. यह कोविद केयर सेंटर सिर्फ समाज के लोगों के लिए खुलना था, लेकिन खुलने से पहले ही उस पर ग्रहण लग गया.
गीता ज्ञान मंदिर के आसपास के लोगों ने इसका विरोध करते हुए इसकी लिखित शिकायत कटक नगर निगम आयुक्त से की, जिसके बाद सीएमसी ने खुलने से पहले ही उस पर प्रतिबंध लगा दिया. इस खबर को लेकर बाजार में चर्चा शुरू हो गई. इस बारे में गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष एवं कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गीता ज्ञान मंदिर किसी भी सामाजिक कार्यों के लिए 24 घंटे खुला है. यहां कोविद केयर सेंटर खुलना तय था, जिसकी अनुमति सीएमसी से भी ली गयी थी, लेकिन आसपास के स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए इसकी लिखित शिकायत सीएमसी से की. इसलिए सीएमसी ने तत्काल कोविद केयर सेंटर खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया. विजय खंडेलवाल ने कहा कि कटक मरवाड़ी क्लब अगर कोविद केयर सेंटर के लिए मिलता तो बहुत अच्छा होता, क्योंकि यह समाज और बाजार के बीच में है, लेकिन किसी कारण बस नहीं मिल पाया.
इधर, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने कहा कि हम लोग समाज के अच्छे के लिए कोविद केयर सेंटर का शुभारंभ करने वाले थे, जिसका स्थान गीता ज्ञान मंदिर था, लेकिन गीता ज्ञान मंदिर के आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर इसकी शिकायत सीएमसी कमिश्नर से की और सीएमसी की ओर से खुलने से पहले इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया. हालांकि खोलने से पहले सीएमसी की ओर से अनुमति ली गई थी.
उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी ने कहा कि गीता ज्ञान मंदिर में अब नहीं खुल पाएगा, लेकिन जल्द ही कहीं दूसरी जगह इसकी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जावलियापट्टी स्थित जैन धर्मशाला में 25 -30 बेड का कोविद सेंटर शुरू होगा. जो मारवाड़ी समाज के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा और मैं समाज के सभी लोगों से इसके लिए सहयोग की कामना करता हूं.