बरगढ़. बरगढ़ जिले के बरपाली स्थित गांधी चौक के सामने पुलिस की ओर से जांच कड़ी की गई. संपूर्ण बन्द के दौरान पुलिस ने पेट्रोलिंग कड़ी करते हुए कोविद नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को रोककर उसने पूछताछ की. गाड़ी चालको द्वारा मास्क का इस्तेमाल करने, गाड़ी के कागजात सहित हेल्मेट का इस्तेमाल करने हेतु उन्हें सतर्क किया. इसके
अलावा बेवजह घुमने वाले लोगों से पूछताछ की. थाना अधिकारी रोजालिन पटेल की उपस्थिति में सब इंस्पेक्टर करुणाकर सबर, सौम्यरंजन प्रधान, नरेन्द्र कुमार पण्डा, तारावती किसान जांच के दौरान उपस्थित थे. वहीं श्यामा चौक, कालेज चौक, जगन्नाथ नगर, कईराटिकरा चौक एवं कैनाल चौक के पास भी पुलिस द्वारा कड़ी जांच की गई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

