बरगढ़. कोरोना संकट के समय ग्रामीण विकास मंत्री सुशान्त सिंह के पीएसओ विनायक पटेल ने एक कोरोना संक्रमित शिक्षक को आक्सीजन मुहैया करवाकर देवदूत का काम किया. सोहेला के माधवनगर रहने वाले एक हाईस्कूल शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गये थे. उनके कोरोना संक्रमित होने पर डाक्टरों के परामर्श पर उन्हें घर पर ही आईसोलेशन में रखा गया था. अचानक विगत कल उनका आक्सीजन लेवल कम होने की सूचना मंत्री सिंह को मिली. तुरन्त शिक्षक को आक्सीजन मुहैया करवाने हेतु विचार विमर्श चल ही रहा था कि उनके पीएसओ पटेल ने शिक्षक को आक्सीजन लगवाने के लिए आगे आ गये. मंत्री के मौजूद आक्सीजन सिलिन्डर को लेकर पटेल माधव नगर में रह रहे शिक्षक के घर पहुंचे. सभी सतर्कतामूलक कदम के साथ पीपीई कीट पहनकर तथा हाथों में ग्लोब पहनकर पटेल ने शिक्षक को आक्सीजन लगाया. ज्ञात हो कि इससे पहले भी पीएसओ पटेल ने सोहेला ब्लाक के तबड़ा एवं सनिमाल गांव में आईसोलेशन में रहकर चिकित्साधीन कोरोना संक्रमितों को आक्सीजन लगाया है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …