बरगढ़ – भाजपा युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष ईराशीष आचार्य के नेतृत्व में भटली भाजपा कार्यकर्ताओ की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस दौरान वरिष्ठ नेता सौरीचरण बारिक, डा अरुपानन्द साहू, सुशान्त मिश्र ने पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा का विरोध किया. जिला उपाध्यक्ष गुनारु प्रधान एवं जिला को-आपरेटिव सेल के अध्यक्ष ताराचन्द पटेल ने कोरोना सचेतनता पर चर्चा की. इस मौके पर अच्युत बुधिया, नृपराज नायक, नित्यानन्द महापात्र, शिवशंकर साहू, बलराम सा, हरि बरिहा, प्रहल्लाद खमारी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. भटली ब्लाक के सांसद प्रतिनिधि प्रताप प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

