बरगढ़. मुम्बई जुहार परिवार की ओर से बरगढ़ जिले में कोविद के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 5 डी टाईप जम्बो आक्सीजन सिलिन्डर प्रदान किया गया. जिला प्रशासन की ओर से जिला सूचना अधिकारी कल्याणी दाश ने इस सहयोग के लिए मुम्बई जुहार परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया है. उल्लेखनीय है कि बरगढ़ जिले में आक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की जांच के लिए जिलाधीश ने पीडी डीआरडीए कृतिवास राउत को नोडल अधिकारी के रुप में दयित्व प्रदान किया. उनके ही प्रयास से मुम्बई जुहार परिवार द्वारा मदद मिलने पर सचेतनवर्ग के लोगों ने उनका धन्यवाद ज्ञापन किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

