भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना ने बीते 24 घंटे के दौरान दूसरी लहर के सारे रिकार्ड तोड़ दिया है. राज्य में 12238 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. सुंदरगढ़, खुर्दा और कटक में सर्वाधिक संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं. कुल पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 6914 तथा स्थानीय संक्रमण के 5324 मामले शामिल हैं.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 480, बालेश्वर जिले में 437, बरगढ़ जिले में 475, भद्रक जिले में 381, बलांगीर जिले में 260, बौध जिले में 128, कटक जिले में 916, देवगढ़ जिले में 60, ढेंकानाल जिले में 142, गजपति जिले में 91, गंजाम जिले में 312, जगतसिंहपुर जिले में 168, जाजपुर जिले में 318, झारसुगुड़ा जिले में 306, कलाहांडी जिले में 580, कंधमाल जिले में 69, केंद्रापड़ा जिले में 192, केंदुझर जिले में 179, खुर्दा जिले में 1828, कोरापुट जिले में 130, मालकानगिरि जिले में 60, मयूरभंज जिले में 257, नवरंगपुर जिले में 282, नयागढ़ जिले में 194, नुआपाड़ा जिले में 290, पुरी जिले में 369, रायगड़ा जिले में 201, संबलपुर जिले में 544, सोनपुर जिले में 159, सुंदरगढ़ जिले में 2073 तथा 31. स्टेट पूल में 357 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 6854
अब तक कुल जांच – 10418217
अब तक कुल पॉजिटिव – 512400
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 423257
अब तक कुल मौत – 2,140
अब तक कुल सक्रिय मामले – 86950