Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना प्रबंधन व तैयारियों को लेकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र ने की समीक्षा

ओडिशा में कोरोना प्रबंधन व तैयारियों को लेकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र ने की समीक्षा

भुवनेश्वर. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में कोरोना प्रबंधन व तैयारियों को लेकर समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में ओडिशा में काम करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुख, राज्य सरकार के अधिकारी, स्वास्थ संगठन, बैंकिंग व रेल क्षेत्र के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.

उन्होंने इस बैठक में कोरोना प्रबंधन, तैयारी व स्वास्थ्य अव संरचनाओं के समीक्षा करने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस चर्चा के दौरान प्रधान ने सभी को राज्य में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ वेंटीलेटर, टीकाकरण व ऑक्सीजन की व्यवस्था बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ अवसंरचना पर विशेष महत्व देने की सलाह दी.

प्रधान ने कहा कि ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने में सभी के सहयोग जरूरी है. ओडिशा में संचालित होने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, केंद्रीय स्वास्थ संगठन, बैंकिंग क्षेत्र तक कॉर्पोरेट क्षेत्र के इस महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने की आवश्यकता है. उन्हें स्वास्थ्य को तैयार करने में आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि ओडिशा टेस्टिंग की सुविधा को मजबूत करने के साथ-साथ ऑक्सीजन को बढ़ाने के लिए भी संयुक्त रूप से काम करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार के साथ तालमेल बैठाकर यह काम किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सभी शेयर होल्डर टेस्टिंग, टीकाकरण सुविधा, वेंटीलेटर ऑक्सीजन की आपूर्ति आईसीयू के साथ व्यवस्था तथा अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित कर वर्तमान की स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

राज्य के दो अग्रणी संस्थान आरएमआरसी को अधिक से अधिक टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए उन्होंने सलाह दी. साथ ही उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को अपनी-अपनी व्यवस्था में टेस्टिंग व अन्य सुविधाएं विकसित करने का आह्वान किया.

प्रधान ने राज्य में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान को में तेजी लाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को टीका खरीद कर अपने कर्मचारियों को देने तथा समाज के 18 साल से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता है. साथ ही आपातकालीन दवाइयां अनुषांगिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर राज्य सरकार को सहयोग करने तथा संयुक्त रूप से काम करने का आह्वान किया. इस चर्चा में राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर एम्स के निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक आईएलएस के निदेशक, आरएमआरसी के निदेशक एनसीसी के ओडिशा जोन के इंचार्ज, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक, ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक एसबीआई बैंक ओडिशा शाखा के अधिकारी, एनटीपीसी व पारादीप पोर्ट के इंचार्ज उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *