भुवनेश्वर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को तीन जिलों, पुरी, सोनपुर और संबलपुर के लिए अतिरिक्त धनराशि मंजूर की, ताकि वहां प्रबंधन को और ठीक किया जा सके. पुरी जिला को पहले सरकार से 14,59,74,408 रुपये प्राप्त तो था, उसको सीएमआरएफ से दो करोड़ रुपये अतिरिक्त स्वीकृत किए गए हैं. अतिरिक्त राशि के साथ पुरी जिले को अब कोविद प्रबंधन के लिए कुल 16,59,74,408 रुपये मिले हैं.
इसी तरह, मुख्यमंत्री ने सोनपुर जिले के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस जिले को पहले 2,50,00,000 रुपये दिए गए थे. अब एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त धन के साथ जिले को स्वीकृत कोविद सहायता कोष की कुल राशि अब 3,50,00,000 रुपये हो गई है.
इसी तरह, संबलपुर जिले को सीएमआरएफ से आज जारी 4,62,80,692 रुपये के अतिरिक्त फंड के साथ कुल 16,12,80,692 रुपये मिले. सरकार ने पहले कोविद प्रबंधन पर खर्च करने के लिए जिले के लिए 11,50,00,000 रुपये मंजूर किया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

