अनुगूल/संबलपुर. गुरुवार को अनुगूल और संबलपुर जिले में हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में बांटला थाना क्षेत्र के तालगढ़ निवासी ममता सेठी आमों को इकट्ठा करने के लिए रात में बागीचे में गई थी. इसी दौरान रात में अचानक एक हाथी दिखाई दिया और उन पर हमला बोल दिया. परिवार के सदस्यों ने जब उनकी खोज शुरू की और आखिरकार उसका विकृत शरीर बागीचे में पाया. इस घटना की सूचना पाते ही वन अधिकारी मौके पर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे. हाथी के हमले से महिला की मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया. एक अन्य घटना में संबलपुर जिले में रायराखोल रेंज के तहत लुहापंका पंचायत के पास जरीपाणी गांव में एक व्यक्ति हाथी के सामने आ गया. इधर, अनुगूल जिले के महुलपाल का धनु देहुरी अपनी गायब गाय की तलाश में लुहापंका चला गया. इसी दौरान एक हाथी ने उसे अपनी सूंढ़ से खींच लिया और उसे पटकर मार डाला. आदमी को मारने के बाद घुम-घुमकर हाथी शव के पास खड़ा हो जाता था, जिससे शव को बरामद करने के लिए वन अधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …