-
टीका लेने से कई लोग रह गए वंचित, लोगों में नाराजगी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक सीडीए सेक्टर-7 स्थित सरकारी अस्पताल में टीकाकरण को लेकर गुरुवार को काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह 6 बजे से ही लोगों ने टीकाकरण के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी. जबकि अस्पताल सुबह 8 बजे खुलता है. अस्पताल का गेट खुलते ही अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में लाइन पर लगे लोगों को गेट पर टोकन दिया गया. तत्पश्चात लोगों ने टीका लगाया. गौरतलब है कि गुरुवार को 5 दिन बाद इस अस्पताल में कोविद का टीका आया टीकाकरण के लिए लगभग चार से पांच सौ लोगों को लाइन में देखने को मिली. अस्पताल कर्मचारी ने कहा कि जो 30 अप्रैल को टोकन लेकर गए थे. सिर्फ उन्हीं को टीका लगाया जाएगा. इस पर लाइन में लगे अन्य लोगों ने नाराजगी जाहिर की तब जाकर उन लोगों को भी टीका लगाया गया. हालांकि कटक के कई टीका केंद्रों पर पर लापरवाही का आलम देखने को मिला एवं टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

