-
बंद बोतल और जॉर के पानी की आपूर्ति को अनुमति
-
भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से दुकानदार और बाजार वाले हो रहे परेशान
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
जिंदगी का आधार कहे जाने वाला जल ही अतिआवश्यक सामानों की सूची से गायब है, जिसकी वजह से लॉकडाउन में बंद बोतल और जॉर में पानी की आपूर्ति को अनुमति नहीं है. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार आवश्यक सामानों के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन उन आवश्यक सामानों में जल ही जवीन है को स्थान नहीं मिला है. कहा जाता है कि जल ही जीवन है और जीवन से जल को हटा दिया जाए तो जीव मृत्यु हो जाता है. इसके बावजूद इसको आवश्यक सूची में स्थान नहीं मिला है.
लॉकडाउन में बंद बोतल और जॉर में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण दुकानदारों और बाजार में सामान बेचने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 10 बजे के बाद बढ़ती गर्मी पानी के लिए और सताने लगती है. सामान विक्रेताओं ने सरकार से पानी की आपूर्ति के लिए अनुमति देने की मांग की है. इधर, कटक नया सड़क व्यापारी शारदा ट्रेडिंग, जो मिनरल वाटर और जॉर के पानी का व्यापार करती है, ने कहा कि दुकानदार पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन हम दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. हमने कटक निगम आयुक्त को एक आवेदन दिया है कि मिनरल वाटर बेचने की अनुमति प्रदान की जाए, लेकिन उस पर सीएमसी की तरफ से अभी तक कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है. इस संदर्भ में हमारे संवाददाता ने डिप्टी कमिश्नर अविनाश राउत से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. शारदा ट्रेडिंग के प्रोपराइटर संतोष कुमार कमानी ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर से हमारी बातचीत हुई है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मिनरल वाटर के लिए कोई प्रोविजन नहीं है.
उल्लेखनी है कि अधिकांश दुकानों पर दुकानदार पानी पीने के लिए बंद बोतल पानी या जॉर में पानी मंगाते हैं, लेकिन उन्हें अभी पानी नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.