भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से पांच रोगियों की मौत हो गयी है, जबकि 8914 नये पाजिटिव पाये गये हैं. खुर्दा में सर्वाधिक 1258 संक्रमित मिले हैं.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, दो रोगियों की मौत खुर्दा जिला और तीन रोगी की मौत सुंदरगढ़ जिले में हुई है.
राज्य सरकार के सूचना और संपर्क विभाग की ओर से प्रदान की गयी जानकारी के अनुसार, नये पाजिटिव मामलों में से संगरोध केंद्र से 5081 तथा स्थानीय संक्रमण के 3833 मामले शामिल हैं.
अनुगूल जिले में 331, बालेश्वर जिले में 179, बरगढ़ जिले में 452, भद्रक जिले में 351, बलांगीर जिले में 291, बौध जिले में 175, कटक जिले में 587, देवगढ़ जिले में 103, ढेंकानाल जिले में 149, गजपति जिले में 165, गंजाम जिले में 262, जगतसिंहपुर जिले में 109, जाजपुर जिले में 232, झारसुगुड़ा जिले में 304, कलाहांडी जिले में 236, कंधमाल जिले में 62, केंद्रापड़ा जिले में 132, केंदुझर जिले में 104, खुर्दा जिले में 1258, कोरापुट जिले में 145,. मालकानगिरि जिले में 73,. मयूरभंज जिले में 134, नवरंगपुर जिले में 433, नयागढ़ जिले में 194, नुआपड़ा जिले में 278, पुरी जिले में 530, रायगड़ा जिले में 157, संबलपुर जिले में 520, सोनपुर जिले में 121,. सुंदरगढ़ जिले में 592 तथा स्टेट पूल जिले में 255 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए – 6527
- अब तक कुल परीक्षण – 10227321
- अब तक कुल पॉजिटिव – 471536
- अब तक कुल स्वस्थ हुए – 397575
- अब तक कुल मौत – 2,073
- अब तक कुल सक्रिय मामले – 71835
बहुत बड़ी गंभीर चुनौती हमारे सामने है, जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटना