भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से चार रोगियों की मौत हुई है. ओडिशा में कुल 11 सक्रमितों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर बताया कि राज्यभर में अस्पतालों में इलाज के दौरान 11 कोविद सकारात्मक रोगियों की मौत हुई है. भुवनेश्वर में एक 79 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो एपिगैस्ट्रिक नोड्स के साथ पेट के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से भी पीड़ित था. राजधानी में एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था. इसके साथ ही एक 52 साल के पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 32 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
इधर, बौध जिले में 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित थी. कलाहांडी जिले के 36 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कोरापुट जिले की 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है. पुरी जिले के एक 30 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. रायगड़ा जिले के एक 82 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में एक 52 वर्षीय महिला तथा एक 62 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.