बरगढ़ – बरगढ़ जिले में कोविद संक्रमण की वजह से हो रही मौत के बाद शवदाह के लिए लकड़ियों का अभाव देखने को मिल रहा है. शवदाह के लिए मृतक के परिवर वालों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है. इस बात की खबर प्रकाशित होने के बाद झरापाली मार्केट थुआपाली लायन्स क्लब के सदस्यों ने लकड़ी के लिए प्रयास शुरु किया. किसानों से एकत्रित कर एक ट्रक लकड़ी संग्रह कर बरगढ़ संकल्प परिवार के प्रमुख विकास अग्रवाल को प्रदान किया गया. लकड़ियां पहुंचने के बाद लोगों के शव का अन्तिम संस्कार किया गया. लायन्स क्लब के अध्यक्ष रश्मिरंजन पाढ़ी, सुनील अग्रवाल, सुशील गुप्ता, हिमांशु होता, हरेकृष्ण प्रधान, शंकर प्रसाद केड़िया, संतोष अग्रवाल, अमीय कुमार मेहेर, विकास मेहेर, रबीन दाश ने शवदाह के लिए लकड़ियां इकठ्ठी करने में सहयोग किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

