शंकर शर्मा, बरगढ़
बरगढ़ कोविद अस्ताल में अव्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. यहां कोविद अस्पताल खुल तो गया है, किन्तु इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. पर्याप्त डाक्टर अथवा स्टाफ नहीं हैं और ना ही यहां पानी सुविधा है. शौच अथवा नहाने के लिए बाथरुम तो है, पर गंदगी की भरमार है. गर्मी से भी रोगी परेशान हैं. बताया जाता है कि यहां एक डाक्टर हैं, जो दिनभर में एक बार राउन्ड पर आते हैं. पिछले 8 दिनों से यहां रोगी भर्ती किये गये हैं, किन्तु यहां कोई सुविधा नहीं है. शिकायत करने पर भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि इस समस्या से किसे अवगत करायें. यहां की अव्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा कायम है. अस्पताल में भर्ती एक रोगी ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से यहां भर्ती है. चिकित्सा तथा अन्य किसी भी प्रकार की कोई सुविधा न होने के कारण उसने आज मुंह खोला. रोगी ने अव्यवस्था के लिए बरगढ़ जिला स्वास्थ विभाग तथा जिला प्रशासन सहित जनप्रनिधियों जिम्मेदार ठहराया है. उसकी सूचना पर स्थानीय लोगों ने अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.