भुवनेश्वर. ओडिशा की पहली मुफ्त आदिवासी डिजिटल पत्रिका “आम जनजति” का तीसरा अंक का विमोचन कर दिया गया है. इसे वर्तमान कोरोना स्थिति को देखते हुए वर्चुअल मोड में लॉन्च किया गया. ओडिशा के बीरमित्रपुर और सारासकना के विधायक उपस्थित थे और उन्होंने ‘शुभदृष्टि’ की अभिनव पहल का स्वागत किया और इसमें शामिल कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. इस अवसर पर बीरमित्रपुर विधायक शंकर ओराम “आत्मनिर्भर भारत और जनजाति समाज” तथा सारासकना विधायक डॉ बुढ़ान मुर्मू “हमारी जनजाति संस्कृति हमारी परिचय” संदर्भ पर अपना अभिभाषण रखा.
शुभदृष्टि द्वारा प्रकाशित आम जनजति डिजिटल पत्रिका, ओडिशा में रहने वाले 62 जनजातियों की लोककथाओं, संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली को सभी के सामने लाने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है.
“आम जनजाति” का यह संख्या मालती कहंर द्वारा प्रकाशित किया गया है. उन्हें शुभदृष्टि के संस्थापक संपादक एपी शुभकांत और अंशुमान महाराणा द्वारा सह-संपादित भी किया गया है. स्वागतिका सेठीने मैगज़ीन के कवर में प्रकाशित जनजाति जीवन शैली की चित्र बनाई है. पत्रिका के प्रकाशन के बाद से प्रशंसा की झड़ी लगी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
