देवगढ़. कोरोना के भय के कारण एक व्यक्ति के शव को चार कंधे तक नहीं मिले. परिवार के सदस्यों को जब पता चला तो उन्होंने शव को हाथ तक नहीं लगाया और अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन से मदद ली. कोरोना की महामारी में एक से बढ़कर एक दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शव को कंधे नहीं मिलने की घटना देवघर जिले के तिलेईबानी ब्लॉक के सुगुड़ा गांव में देखने को मिली. जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी चंद्रशेखर साहू कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. डॉक्टर की सलाह के बाद पिछले कुछ दिनों से घरेलू संगरोध में रहकर उपचार करा रहे थे. इसी बीच कल रात उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने कोविद केयर सेंटर से संपर्क किया. हालांकि, जब तक मेडिकल स्टाफ उनके घर पहुंचा, तब तक साहू ने दम तोड़ दिया था.
कोरोना को लेकर गांव में किसी ने भी संक्रमण के डर से शरीर को नहीं छुआ. परिवार के सदस्यों ने नगर निगम प्रशासन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद नगरपालिका के चार कार्यकर्ता पहुंचे और शव को एक ठेले से श्मशान घाट ले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

