
भुवनेश्वर- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोलक महापात्र ने जेएनयू में हिंसा करने वाले आरोपियों की शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जेएनयू में बाहरी लोग भी घुसकर हिंसा में शामिल हुए। इसकी जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए, जिससे कि विश्वविद्यालयों को पोलिटकल लांचिंग पैड बनाने से रोका जा सके। विश्वविद्यालय बौद्धिक क्षमता विकास के लिए होंते हैं न कि हिंसा करने के लिए। लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं। लोकतंत्र में बौद्धिक को स्थान प्राप्त है। इसलिए हिंसा की हम कठोर निंदा करते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
