-
एफटीएस ने बच्चों के लिए चलाया अक्षर अभ्यासम कार्यक्रम
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे प्रदेश में आज विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा एवं आराधना की गई। कोरोना संक्रमण के कारण इस साल सरस्वती पूजा के दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी बावजूद इसके विभिन्न संगठन एवं लोगों द्वारा बच्चों को लेकर मां की पूजा अर्चना करने के साथ ही इस दिवस के महत्ता के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई।
जानकारी के मताबिक राजधानी भुवनेश्वर झारपड़ा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आज फ्रेंड्स ट्राइवल सोसाइटी भुवनेश्वर शाखा की तरफ से छोटे छोटे बच्चों को लेकर सामूहिक सरस्वती पूजा के साथ अक्षर अभ्यासम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसाइटी की तरफ से कहा गया है कि हमारी भारतीय संस्कृति में आज भी बच्चे जब शिक्षा प्रारंभ करते हैं तब बच्चे मां सरस्वती की पूजा करते हैं और मां के आशीर्वाद से अपने माता-पिता की गोद में पहला अक्षर लिखते हैं। सदियों से चली आ रही इस परंपरा का पालन आजब एफटीएस करते आ रही है और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए सोसाइटी की सचिव रश्मि बेताला एवं स्वाति दुगड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में 25 बच्चों ने भाग लिया था। इन बच्चों को पहली अक्षर आज सरस्वती पूजा के दिन शिखाया गया है। रश्मि बेताला ने कहा कि आधुनिकता के युग में हम अपनी प्राचनी सस्कृति एवं परंपरा को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में अपने बच्चों को अपनी संस्कृति एवं परंपरा से जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अक्षर का ज्ञान तो होगा ही, वे अपनी संस्कृति एवं परंपरा से भी जुड़े रहेंगे।