Home / Odisha / अयोध्या राम मंदिर निर्माण में भुवनेश्वर-कटक रघुवंशी परिवारों का योगदान सराहनीय

अयोध्या राम मंदिर निर्माण में भुवनेश्वर-कटक रघुवंशी परिवारों का योगदान सराहनीय

अशोक पांडेय, भुवनेश्वर

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण जाला राम सेवा ट्रस्ट वीरपुर कर रहा है. उसमें भारत के रघुवंशी परिवारों का योगदान अभूतपूर्व है. यह जानकारी भुवनेश्वर रघुवंशी परिवार के सदस्य हेमंत ठक्कर ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए लगभग 3 साल तक युद्ध स्तर पर कार्य चलेगा और जब तक निर्माण का कार्य चलेगा, तब तक भोजन की व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्था जाला राम सेवा ट्रस्ट की ओर से होगी. उन्होंने कहा कि कटक और भुनेश्वर मिलाकर कुल 140 रघुवंशी परिवार हैं, जो इस बात से प्रसन्न हैं कि कटक-भुवनेश्वर लोहाना महाजन परिवार काफी दिनों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वक्त भोजन की व्यवस्था में यथासंभव सहयोग कर रहा है. उनका यह कहना है कि जब तक अयोध्या में निर्माण का कार्य चलता रहेगा, भोजन की व्यवस्था उनकी संस्था की ओर से चलती रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि नए श्री राम मंदिर के निर्माण के उपरांत भी अयोध्या में भगवान श्रीराम को दोपहर का भोग लगाया जाएगा, उसमें पूर्ण सहयोग रघुवंशी परिवार जाला राम सेवा ट्रस्ट की ओर से चलता रहेगा. यह सबसे बड़ी खुशी की बात है कि पूरे भारतवर्ष में सनातनी लोग अपना अपना व्यक्तिगत आर्थिक सहयोग दे रहे हैं. ठीक उसी प्रकार भुवनेश्वर-कटक रघुवंशी परिवार दिल खोल कर आर्थिक सहयोग देता रहेगा.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *