-
रात में बिजली कटौती से भटकर गांवों में आ रहे हैं हाथी
केंदुझर. जिले के तेलोकोई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जगमोहनपुर में कल रात एक हाथी ने एक घर पर हमला बोल दिया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दिवाकर पढ़ान की विधवा जानकी पढ़ान के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हाथियों का गांव में कहर जारी है. कल रात लोगों ने हाथी को गाँव से दूर भगाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जब लोग हाथी को भगा रहे थे, उसी समय जानकी उसके सामने आ गयी और हाथी ने उसे सूंढ़ से खींच लिया और उसे कुचल कर मार डाला.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार बिजली कटौती के कारण शाम के समय इलाके में हाथी का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि हाथियों को बचाने के लिए वन विभाग ने बिजली काट दी है.
गहरा अंधेरा के कारण हाथी भटककर गांव की तरफ आ रहे हैं. इससे उनका हमला बढ़ता ही जा रही है और घरों और खेत में फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. बुजुर्ग महिला की मौत के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस और वन अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजे की माँग करने वाले लोगों को समझाया. साथ ही हमले को रोकने के लिए स्थायी समाधान खोजने का आश्वासन दिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
