-
शहरी इलाके में 50 एकड़ की जगह 100 एकड़ जमीन खरीदने की छूट
-
निजी स्तर पर 500 एकड़ तक खरीद की मिली आजादी
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ओडिशा सरकार ने कंपनियों के लिए जमीन खरीद की अधिकतम सीमा को बढ़ा दिया है. राज्य सरकार के नये फैसले में कंपनियों को उद्योगों की स्थापना के लिए शहरी क्षेत्रों में 100 एकड़ निजी भूमि खरीदने की अनुमति मिली है.
राजस्व और आपदा प्रबंधन (आर एंड डीएम) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में आर्द्रभूमि भूस्वामियों के साथ बातचीत के बाद निजी स्तर अब 200 एकड़ की सूखी जमीन या सिंचित भूमि के समतुल्य क्षेत्रों के पहले के कैप के मुकाबले 500 एकड़ तक की जमीन खरीद सकते हैं.
विभागीय सचिव बीपी सेठी ने कहा कि निजी कंपनियां अब शहरी क्षेत्रों में 100 एकड़ जमीन खरीद सकती हैं, जो पहले 50 एकड़ तक सीमित थी. सेठी ने कहा कि यह राज्य में औद्योगीकरण के त्वरित और निर्बाध विकास के लिए एक सक्रिय उपाय के रूप में किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए जमीन का अधिग्रहण उन समस्याओं में से एक है, जो आमतौर पर निवेशकों को झेलनी पड़ती हैं, राज्य सरकार ने कॉर्पोरेट क्षेत्र की मदद के लिए यह कदम उठाया है. इससे कंपनियों को जरूरत के हिसाब से जमीन खरीदने में आसानी होगी.