राजगांगपुर : बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर आज ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजन पूरे विधि विधान के साथ धूमधाम से वार्ड नंबर 15 स्थित कुम्हारकेला में की गई. इस अवसर पर कुम्हारकेला में रहने वाले सुरेश गड़तिया और उनकी पत्नी पूर्व भाजपा पार्षद पद्मिनी गड़तिया ने अपनी साढ़े सात डिसमिल जमीन दान में सेवा भारती संस्था को कार्यलय के लिए प्रदान की.
इस अवसर पर वहां मौजूद संस्था के कार्यकर्ता ने सुरेश गड़तिया और उनकी पत्नी पद्मिनी को इस सेवा भावना के साथ संस्था को सहयोग करने के लिए आभार जताया. पूर्व पार्षद की तरफ से संस्था के लिए किए गए सहयोग के लिए संस्था के पदाधिकारी की तरफ से दोनों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहां मौजूद संघ के कार्यकर्ता शामिल होकर ज्ञान दाहिनी की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर प्रदीप सोनी, चितरंजन साहु, उपेन्द्र प्रधान, अरविंद कनानी, प्रीतम अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, मधुस्मिता राउत, मनोज साहु, राजन सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


