राजगांगपुर : डालमिया सीमेंट वीर बिरसा स्टेडियम में 2 फरवरी से चल रही डालमिया प्रीमियर लीग (डीपीएल) नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को सम्पन्न हुआ. फ़ाइनल मैच में टेरेफ़िक हिटर्स टीम ने कोणार्क वारियर्स को 8 विकेट से परास्त कर ख़िताब अपने नाम कर लिया. 15 ओवर के फ़ाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोणार्क वारियर्स ने 10 विकेट खोकर 57 रन बनाये, जवाब में टेरेफ़िक हिटर्स की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर 60 रन बनाकर डीपीएल 2021 का विजेता बन गया. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के सनत कुमार महाराणा को मैन ऑफ द मैच, संतृप्त कुमार पंडा को बेस्ट बॉलर तथा उपविजेता टीम के देविंदर सिंह, मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन के ख़िताब से नवाजा गया. विजेता टीम को डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता ने ट्रॉफी प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने आयोजक डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड राजगांगपुर क्लब के प्रयास को भी सराहा.
इस कार्यक्रम में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के नव नियुक्त कार्यकारी निदेशक सुनील गुप्ता, राजगांगपुर कारखाना मुख्य लोकेश कुमार बाहेती,मानव संसाधन विभाग के सहायक कार्यकारी निदेशक सृजित मिश्रा, डालमिया- ओसीएल रीफ्रैक्टरी टीजी-प्रमुख बीरेंद्र प्रसाद, डालमिया विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र द्विवेदी, संगम महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, किरण गुप्ता, प्रियंका बाहेती, बरनाली प्रसाद एवं डालमिया सीमेंट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे. यह कार्यक्रम सुधीर मोहंती, अमित पाण्डे, राजीव मिश्रा, गौतम मारथी, भारतेन्दु पांडे सहित संयंत्र के सुरक्षा विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के नेतृत्व में संपन्ना हुआ.