भुवनेश्वर। कोटिया पंचायत को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा अपने अधिकार में लेने संबंधी आरोपों के बीच बीजद के विधायक सौम्यरंजन पटनायक ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हुए लापरबाही को वह स्वीकार करते हैं। कोटिया मामले में पहले यदि चाहा गया होता तो समस्या का समाधान निकल सकता था, लेकिन देरी से ही सही सरकार इस मामले में लड़ने के लिए आगे आई है। इस मामले में सभी को एकजुट होकर खड़ा होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा विवाद नया नहीं है। सभी मिलकर काम करने पर इसका समाधान हो सकेगा।
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/02/soumya-ranjan-patnayak-400x330.jpg)