भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के एकाम्र क्षेत्र के दो मंदिर अनंत बासुदेव मंदिर व ब्रह्मेश्वर मंदिर के लिए राष्ट्रीय धरोहर प्राधिकरण (एनएमए) द्वारा जारी किये गये ड्राफ्ट बाय ला को वापस लेने की मांग कर राज्य के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने केन्द्रीय संस्कृति सचिव राघवेन्द्र सिंह को पत्र लिखा है।इस पत्र में उन्होंने कहा है कि इस ड्राफ्ट बाय ला को लेकर सेवायत, भक्त, आम लोग तथा जन प्रतिनिधियों के बीच असंतोष है। पुरी के मंदिर के लिए प्रस्तावित बाय ला वापस किया गया है, लेकिन इन दोंनों मंदिरों के लिए बाय ला वापस नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा है कि आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि होने के कारण सेवायतों के असंतोष के कारण इस दिन मंदिर की रीति नीति प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ड्राफ्ट बाय ला वापस लेने के साथ साथ सभी स्टेक होल्डरों से चर्चा कर आवश्यकता है।
Home / Odisha / अनंत बासुदेव व ब्रह्मेश्वर मंदिर से ड्राफ्ट बाय ला वापस लेने की मांग को लेकर मुख्य सचिव ने लिखा पत्र
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …