भुवनेश्वर. ओडिशा के बालेश्वर में चक्रवात (आंधी-तूफान) अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जायेगा. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने शुक्रवार को दी. उन्होंने मीडिया को बताया कि केंद्र की स्थापना रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से की जाएगी, जहां आँधी-तूफान और बिजली की गर्जना का अध्ययन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बालेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में वेधशालाएं स्थापित की जाएंगी और आंधी-तूफान का अधिक सटीक पूर्वानुमान बनाने के लिए संख्यात्मक मॉडलिंग के माध्यम से टिप्पणियों की जांच की जाएगी. यह सेंटर कालबैशाखी की निगरानी करेगा, जिससे पड़ोसी राज्य जैसे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को भी लाभ होगा. हालाँकि इसकी स्थापना की सही तारीख अभी तय नहीं है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …