संबलपुर। गुरूनानक पब्लिक स्कूल के 98 मैट्रिक बैच के पुरातन छात्रों का बंधूमिलन समारोह हुआ। जिसमें स्कूल के पूर्व प्रधानशिक्षक हरमिंदर सिंह साहाणी एवं वर्तमान प्रधानशिक्षक रविन्द्र नाथ दास बतौर अतिथि शामिल हुए। इस समारोह की खास बात यह रहीं कि समारोह में देश एवं विदेश में रह रहे 98 बैच के सभी पुराने छात्र शामिल हुए। समारोह के आयोजन में पुरातन छात्र गौरव केड़िया, रूचिता खंडूजा, वर्षा साह, घनश्याम अग्रवाल एवं दिलीप पटेल ने किया।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …