संबलपुर. धान की बिकवाली जल्द से जल्द कराए जाने की मांगपर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इस दौरान पार्टी की ओर से अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम शुभम सक्सेना के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौपा गया. जिसमें कहा गया है कि संबलपुर समेत पूरे पश्चिम ओडिशा के विभिन्न धान मंडियो में फिलहाल सैकड़ो बोरा धान पड़ा हुआ है, किन्तु किसानों को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार के इस किसान विरोधी आचरण के कारण अंचल के किसानों को आर्थिक एवं मानसिक तौरपर परेशान होना पड़ रहा है. इससे पहले कि कोई अघटन हो, भारतीय जनता पार्टी उन किसानों को त्वरित न्याय दिए जाने की मांग करती है. ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार नहीं किया गया तो आनेवाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. उस दौरान यदि कानून-व्यवस्था भंग होगी तो इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को उठानी पड़ेगी. जिला भाजपा अध्यक्ष गिरिश पटेल के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में रेंगाली विधायक नाउरी नायक, जिला परिषद अध्यक्ष राधेश्याम बारिक, गोविंद अग्रवाल एवं मानस रंजन बख्शी समेत जिला भाजपा, युवा भाजपा, महिला भाजपा एवं भाजपा किसान मोर्चा के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

