Home / Odisha / राष्ट्रगान से गूंजायमान हुआ कटक तेरापंथ भवन

राष्ट्रगान से गूंजायमान हुआ कटक तेरापंथ भवन

  • ज्ञानशाला में गणतंत्र दिवस का आयोजन, प्रतियोगिताओं के विजेता किये गये पुरस्कृत

कटक. कटक ज्ञानशाला में लाकडाउन के बाद पहला कार्यक्रम गणतंत्र दिवस तेरापंथ भवन में बड़े धूमधाम से मनाया गया. सभा अध्यक्ष एवं ज्ञानशाला संयोजक ने झंडारोहण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि और ज्ञानशाला बच्चों द्वारा राष्ट्रगान का संगान हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं (मोनिका सेठिया, वर्षा मरोठी, श्वेता चोपड़ा, उषा चौरड़िया) द्वारा ज्ञानशाला गीत से हुई. प्रशिक्षिका कल्पना जैन ने आगे ज्ञानशाला को सुचारू रूप से चालू करने को जानकारी दी.

इस कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष अशोक सिपानी, ज्ञानशाला संयोजक पानमल नाहटा एवं सह संयोजक राकेश  सिंघी, महिला मंडल उपाध्यक्ष सुनीता बेंगानी एवं मंत्री शशि बिनायकिया, लायन्स क्लब कटक पर्ल की अध्यक्ष मंजू सिपानी एवं मंत्री सरला सिंघी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष नीलम देवी धाड़ेवा आदि की मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लग गए.

ज्ञानशाला बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसका विषय था कोरोना की मार, बच्चों की जीत या हार जिसमें बच्चो को ड्राइंग घर से बनाकर लानी थी और उसके बारे में एक मिनट में बोलकर बताना था. बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया. जजमेंट का कार्य  शंतिलाल लोढ़ा, कविता कोठारी एवं महिला मंडल मंत्री शशि देवी विनायकिया ने संभाला. सभी भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए. मंच संचालन का कार्य सभा उपाध्यक्ष मुकेश जी डूंगरवाल ने बड़े ही संचालित रूप से किया. ज्ञानशाला सह संयोजक राकेश सिंघी द्वारा भवन सजावट एवं नाश्ते की सुव्यवस्था का श्रम सराहनीय था.

ज्ञानशाला कैप्टन हर्ष चोपड़ा,रचित सिंघी एवं संयम सिंघी ने पूरा कार्यक्रम ठीक से संभाला. महिला मंडल द्वारा चॉकलेट्स बांटी गई और अणुव्रत समिति द्वारा कि गई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम का समापन पानमाल द्वारा मंगलपाठ से हुआ. सभी प्रशिक्षिकाओं एवं बच्चों में बस्ती में जाकर वहां के बच्चों को चिप्स, चॉकलेट्स, बैलून, पेंसिल्स आदि बांटकर उनके साथ गणतंत्र दिवस मनाया. बस्ती के लोगों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी. पूरी बस्ती में भारत माता की जय की आवाज़ गूंज उठी.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *