बलांगीर. जिले के देवगांव थानांतर्गत जरासिंघा गांव में दो गुटों के बीच हुई भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई जख्मी हुए. बताया जाता है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हुई यह भीषण भिड़ंत हुई. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले जरासिंघा के बहरापड़ा के धनमंत राउत की मटन-सह पेट्रोल की दुकान में आग लग गयी थी. इस घटना के बाद धनमंत ने कथित तौर पर पड़ोसी हरिजनपद गांव के कर्ण सूना और श्रीपति भेसरा पर हमला कर दिया. उसे संदेह था कि इसी ने उनकी दुकान में आग लगायी थी. धनमंत ने आरोप लगाया कि इन दोनों व्यक्तियों ने जानबूझकर उसकी दुकान में आग लगा दी थी. गंभीर रूप से घायल कर्ण और श्रीपति को इलाज के लिए भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई. इससे स्थानीय इलाके के गुस्साए लोगों ने कल धनमंत के घर के अंदर घुस गए और धनमंत, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य सहयोगियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो केवल धनमंत का शव खून से लथपथ मिला, जबकि अन्य अचेत हो गए थे. उनके परिवार के सदस्यों को भी मृत होने की आशंका है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है, ताकि ताजा कोई घटना न हो. इस बीच पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक जांच शुरू की है. धनमंत के परिवार के सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है.
Home / Odisha / बलांगीर में दुश्मनी के कारण जवाबी हमले में चार की मौत, जांच में जुटी पुलिस, गांव में बल तैनात
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …