संबलपुर। स्थानीय सोसल स्टार क्लब प्रांगण में जिला पत्रकार संघ (ओयुजे) की कार्यकारिणी बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष प्रभात बेहेरा की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में पत्रकार बीमा सूची में व्याप्त त्रृटियों पर गंभीरता से विचार किया गया और आनेवाले दिनों मे ंप्रदेश सरकार का मामले की जानकारी देने का फैसला लिया गया। बैठक में संघ के अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा की गई। बैठक में संघ के महासचिव राजेश बिभार, संगठन सचिव राजेन्द्र नायक, उपाध्यक्ष जयंत खड़ीरत्न, हेमंत राउत, कोषाध्यक्ष तपन दास, संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद मेहेर, वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम बर्मा, कंदर्प बेहेरा, संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सच्चिकांत साहू, सत्यजीत महापात्र, अजय नाथ, न्युटन राय, गौतम मिश्र, अमन सिंह सालूजा एवं राधामोहन षडंगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
