संबलपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर संबलपुर में बाइक रैली निकाली गई। एसपी बातूला गंगाधर ने बतौर मुख्य अतिथि एसपी कार्यालय के पास से हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली में शामिल लोगों ने पूरे शहर का भ्रमण किया और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस रैली का मुख्य आकर्षण रहा यमराज का अभिनय। जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि आनेवाले कुछ दिनों शहर में राहगीरी, मैराथन एवं वाकथन एवं साइलोथन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत किया जाएगा।