-
निरंजन ने भाजपा पर निशाना साधा
भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक के वाहन और सुरक्षाकर्मी पर हमले के मामले में केन्दुझर टाउन थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. केन्दुझर के संजय मोहंती नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेने के साथ-साथ अन्य चार लोगों की पहचान की है. शीघ्र उन्हें पकड़ लिया जाएगा. टाउन थाना के थानाधिकारी प्रमोदिनी साहू ने यह जानकारी दी.
उधर, इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमलावर भाजपा युवा मोर्चा का सदस्य जानकर वह हैरान हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना राजनीतिक उद्देश्य को लेकर हुई है. राज्य में कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर आवाज बुलंद करने के कारण व भाजपा के नीतियों के खिलाफ बोलने के कारण भाजपा को यह सहन नहीं हो रहा है. उन्होंने ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती व भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी से सवाल करते हुए कहा कि आप लोगों की पार्टी इतनी भेरु जैसा व्यवहार क्यों कर रही है.