भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कोरोना को लेकर राज्य में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुबह 11:05 पर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में सबसे पहले एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को टिका दिया गया. इसके बाद चिकित्सालय के निदेशक और उसके बाद एक डॉक्टर को टिका दिया गया. इन सभी को इसके बाद आबजर्वेशन में रखा गया.
अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. आज राज्य के 161 केंद्रों पर लोगों को यानी 16100 लोगों को टिका दिया जाएगा. रविवार को टीकाकरण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि फिर से यह प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ होगी. महापात्र ने कहा कि आगामी 25 जनवरी तक 3 लाख 28 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का आएगा लेकिन यह कब आएगा इस बारे में उन्हें अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है.
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …