भुवनेश्वर. कोविद टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस संबंध में डॉ व स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उनके बारे में जानकारी ली. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने डॉ व स्वास्थ्य कर्मियों से फीडबैक ली.
इस दौरान उन्होंने ब्रह्मपुर स्थित सिटी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ चर्चा की. इसके साथ-साथ वह सुंदरगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सालय के सफाई कर्मचारी व कैपिटल अस्पताल के नर्सों के साथ भी बात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हुई है. गत 10 माह से कोरोना योद्धा संग्राम कर रहे हैं. आप लोगों के त्याग और सेवा को हम नहीं भूल सकते. मैं सभी के स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री नवकिशोर दास ने स्वागत भाषण दिया. राज्य के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव ने धन्यवाद दिया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …