-
राज्य गृह विभाग की तरफ से जारी किया गया निर्देशनामा, राज्यस्तरीय परेड की सलामी लेंगे राज्यपाल
भुवनेश्वर. कोरोना प्रतिबंध के बीच इस साल गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस संदर्भ में आज राज्य सरकार की तरफ से दिशानिर्देश जारी किया गया है। सभी जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को इस संदर्भ में गृह विभाग ने आज पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
गृह विभाग की तरफ से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक सुबह 8:30 बजे राजधानी भुवनेश्वर में महात्मा गांधी मार्ग पर राज्यपाल प्रोफ़ेसर गणेशी लाल मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेते हुए तिरंगा झंडा फहराएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। परेड में इस बार केवल पुलिस बल के जवान ही भाग लेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस साल छात्र छात्रा या एनसीसी कैडेट परेड में शामिल नहीं होंगे। उसी तरह से इस साल गणतंत्र दिवस समारोह को आम लोग नजदीक से नहीं देख पाएंगे।
कोरोना योद्धा के साथ कुछ निश्चित व्यक्ति विशेष को ही ई-निमंत्रण के माध्यम से इस साल परेड उत्सव में आमंत्रित किया जाएगा। उसी तरह से परेड उत्सव में व्यक्तिगत दूरी का अनुपालन तथा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। परेड उत्सव शुरू होने से पहले सभा स्थल को सानिटाइज किए जाने के साथ ही अतिथियों के लिए प्रवेश मार्ग पर सानिटाइजर की व्यवस्था की गई।
प्रदेश के सभी ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह पालन करने के लिए इसी दिशानिर्देश का अनुपालन करने को निर्देश दिया गया है।