-
नवंबर से अब तक तीन गांव कांटेंमेंट जोन घोषित
सुधाकर कुमार शाही, कटक
जिले के आठगढ़ ब्लॉक अंतर्गत खंडूड़ी गांव को कांटेंमेंट जोन घोषित करते हुए शटडाउन कर दिया गया है. दुकानें तक बंद हैं. यहां एक दिन में कोरोना के 16 मामले पाये गये हैं. यह गांव आज से सात दिनों तक कांटेंमेंट जोन के रूप में रहेगा. अब सवाल उठने लगा है कि क्या कटक जिले में कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ी है. यह सवाल इस लिए उठा है कि नवंबर से अब तक तीन गांव कांटेंमेंट जोन घोषित हो चुके हैं. आठगढ़ प्रखंड में ही दो गांव कांटेंमेंट जोन घोषित हो चुके हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 16 ग्रामीणों को कोविद पाजिटिव पाया गया है. इस कारण इसे कांटेंमेंट जोन में तब्दील करने का फैसला लिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे और संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. संपर्क में आने वाले घर के संगरोध में रहेंगे. गाँव के लोगों को संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है. इस गांव से किसी को भी इस अवधि के दौरान बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी तरह बाहरी लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां तक कि दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी अपने शटर गिराने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि यहां लोगों को दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए आवश्यक व्यवस्था की गयी है. उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को कटक जिला प्रशासन ने नियाली ब्लॉक के तहत नुआसाही गांव को कांटेंमेंट जोन के रूप में घोषित किया. यह 4 जनवरी, 2021 तक कांटेंमेंट जोन रूप में रहा. नवंबर में आठगढ़ ब्लॉक के कुसंगी पंचायत के सरकोली गांव को 7 नवंबर से 16 नवंबर तक 10 दिनों के लिए कांटेंमेंट जोन घोषित किया गया था. 6 नवंबर को इस गांव से 13 नए कोविद सकारात्मक मामलों का पता चला था.