
भुवनेश्वर। राज्य में भारतीय जनता को तृणमूल स्तर पर मजबूत करने के लिए अभियान शुरु किया गया है। पार्टी का ब्रह्मपुर में कार्यालय का निर्माण होना उस अभियान का एक हिस्सा है। ब्रह्मपुर शहर के नीलांचल नगर में भाजपा के नये कार्यालय का उदघाटन करते हुए केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही। पत्रकारों से बातचीत में श्री प्रधान ने कहा कि भाजपा का जिला संगठनों का चुनाव संपन्न हो गया है। विभिन्न जिलों के नये जिलाध्यक्षों का चुनाव हो चुका है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में भाजपा को प्रमुख विपक्षी पार्टी की जिम्मेदारी लोगों ने दी है और इस जिम्मेदारी को पार्टी बखूबी निभाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंकत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को लोगों के बीच पहुंचाएंगें। ओडिशा सरकार की नाकामी व गलतियों की पहचान कर उसे उठायेंगे तथा लोगों को उनको अधिकार दिलायेंगे। विधानसभा के भीतर व बाहर पार्टी अपना विपक्ष का काम सही रुप से करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
