भुवनेश्वर- पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने आज बच्चों को जीवन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा हमारी जीवन स्तर को और बेहतर बना सकती है। इसके लिए युवाओं को अच्छी से अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और शिक्षकों को यह शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। सुभाष चौहान यहां केसईबहाल हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 29वें वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व सुभाष चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह का उद्घाटन किया और विद्यालय के शिक्षकों तथा बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस समारोह में कई गणमान्य विशिष्ट अतिथि भी मंचासीन थे।