-
वराह शिकार करने के लिए शिकारी ने खेत में रखा था बम
-
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
भुवनेश्वर. चारा समझकर गाय ने बम खा लिया और बम मुंह में चबाते ही विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में गाय का मुंह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और गम्भीर रूप से घायल गाय जिंदगी एवं मौत से संघर्ष कर रही है. खेत में बम किसी शिकारी ने जंगली जानवर वाराह का शिकार करने के लिए रखा था. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
खबर के मुताबिक यह घटना ओडिशा प्रदेश के गंजाम जिला अन्तर्गत खलिकोट थाना क्षेत्र के केन्दुपाट गांव की ही. गांव के आस पास कुछ लोग नियमित रूप से वाराह का शिकार करते आ रहे हैं. इसके लिए वे खेत में बम रख देते हैं एवं वाराह उसे खाने के बाद मर जाते है. हालांकि खेतों में गाय एवं अन्य पालतु पशु भी चरने जाते हैं और वे भी इसका शिकार होते रहे हैं. सोमवार शाम को भी कुछ ऐसा ही हुआ. सुदुरू राउत की गाय पास के जंगल में चरने गई थी मगर शाम को वह घर नहीं लौटी. इसके बाद परिवार के लोग गाय की खोजबीन करने लगे. इसके बाद उन्हें जगाघाई के पास एक खेत में गम्भीर अवस्था में उनकी गाय मिली. गाय को देखने के बाद उनके होश उड़ गए. बम को चारा समझकर चबा लेने से बम उसके मुंह में ही फट गया, जिससे गाय का मुंह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गाय ने 15 दिन पहले ही एक बाछी को जन्म दिया था.
इस संदर्भ में सुदुरू ने खलिकोट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद खलिकोट थाना अधिकारी सत्यरंजन प्रधान के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम केन्दुपाट गांव में जाकर छानबीन शुरू कर दी है. थाना अधिकारी ने कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.